दूल्हा बनेंगें राम, विवाह की तैयारियां शुरू, तिलक समारोह कल
अयोध्या: भगवान राम के विवाह को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां शुरू हो गई है. भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए है. इस आयोजन में पहली बार जानकीधाम ( जनकपुर- नेपाल ) से करीब 500 लोग भगवान राम को तिलक करने के लिए कल अयोध्या आ रहे है. यह आयोजन रामसेवकपुरम में वैदिक रीति-रिवाज के साथ किया जाएगा. जिसमें 501 प्रकार के उपहार भेंट किए जाएंगे…
आज अयोध्या पहुंचेंगे मेहमान…
जानकारी के मुताबिक जनकपुर से भगवान के लिए तिलक ला रहे लोग आज रात अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद कल यानि 18 नवंबर को रामसेवकपुरम में वैदिक रीति-रिवाज के साथ तिलक किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब कलयुग में त्रेता युग की परंपरा को दोहराते हुए जनकपुर से भगवान श्रीराम का तिलक अयोध्या लाया जाएगा.
26 नवंबर को राम बरात….
बता दें कि, कल तिलक के बाद 26 नवंबर को गाजे-बाजे के साथ अयोध्या से भगवान श्रीराम की बारात जनकपुर के लिए रवाना होगी. विवाह पंचमी (6 दिसंबर) के दिन, वैदिक रीति-रिवाज के साथ भगवान श्रीराम और माता सीता विवाह के बंधन में बंधेंगे. यह विवाह महोत्सव जनकपुर में सात दिनों तक चलेगा, जो परंपरागत उत्साह और उल्लास का अद्भुत संगम होगा.
ALSO READ : IPL Auction 2025 : इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश…
भगवान राम के हर उत्सव को विशेष बनाने की तैयारी
अयोध्या के मठ-मंदिरों में हर साल राम विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार भव्य रामलला मंदिर में भगवान के तिलक और विवाह उत्सव की तैयारियां बेहद खास हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा.
ALSO READ : परिवार के लोग चढ़ा रहे थे तिलक, चोरों ने 40 लाख का माल किया पार
विहिप का सहयोग और आयोजन की भव्यता
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि यह आयोजन नेपाल और भारत के सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करेगा. 18 नवंबर को तिलक समारोह के बाद, 26 नवंबर को अयोध्या से जनकपुर के लिए राम बारात रवाना होगी. 6 दिसंबर को विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न होगा.