Ayodhya Incident: अयोध्या में बड़ा हादसा, दर्शन करने पहुंचे तीन युवकों की डूबकर मौत
परिजनों में मची - चीख पुकार
Ayodhya Incident: इन दिनों रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन की होड़ मची हुई है. ऐसे में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी अभिलाषा से रामलला के दर्शन करने पहुंचे कानपुर के 6 दोस्तों की टोली को ये दर्शन का भारी नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के आई ब्लॉक के रहने वाले 6 दोस्त बीते रविवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे थे. दोस्तों की टोली स्नान के लिए सरयू में उतरी थी, जिसमें से 3 दोस्तों की डूबकर मौत हो गई. हादसे में शामिल दोस्तों की पहचान कृष्ण, हर्षित, रवि, अमन, तनिष्क, प्रयांशु के तौर पर हुई है.
इस तरह हुआ हादसा
सभी दोस्त शनिवार को अपने घर से 9.30 बजे की ट्रेन से अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे थे. जब वे अयोध्या पहुंचे, सभी दोस्तों ने प्रभु राम का दर्शन किया. दर्शन करने के बाद वे सरयू के घाट पर घूमने लगे, लेकिन अचानक रवि का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. उसे पानी से निकालने के लिए पास में खड़े प्रायंशु और हर्षित ने उसे पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन एक के साथ तीनों सरयू नदी में गिर गए. देखते ही देखते तीनों की डूबकर मौत हो गयी. इस हादसे के बाद घाट पर कोहराम मच गया.
परिजनों में मची चीख पुकार
सरयू में डूबे तीनों बच्चों की तलाश के लिए स्थानीय लोग और घाट पर मौजूद लोगों ने प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन तीनों बच्चें मृत्य पाए गए. नदी से बच्चों के शव बरामद होने के बाद इस बात की सूचना उनके परिवार वालो को दी गयी. बच्चों की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया और आनन फानन में उनके परिवार के लोग कानपुर से अयोध्या पहुंचे. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मृतक बच्चों के घर पर पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना और हर मुमकिन सहायता का वादा किया.
Also Read: Horoscope 11 march 2024: शुक्ल योग के वृषभ,कर्क और मेष राशि को मिलेगा लाभ, होगी तरक्की
इस दुर्घटना में कानपुर के तीन बच्चों की जान चली गई. गोताखोरों की मदद से सभी तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में रवि, प्रियांशु और हर्षित को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. उधर अयोध्या में शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन कानपुर ले जाएंगे. तीन बच्चों की मौत की सूचना पर अभी तक जिले का कोई भी अधिकारी मृत बच्चों के घर नहीं गया है.