अयाेध्या: पांच मिनट तक सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का तिलक
रामनवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर में दोपहर 12.16 पर सूर्य की किरणें रामलला का तिलक करेंगी. रामलला का सूर्य तिलक करीब 5 मिनट तक होगा. इसके लिए वैज्ञानिकों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस दिन रामलला के VIP दर्शन बंद होंगें और रामलला सुबह 03:30 बजे से अनवरत 11 बजे तक दर्शन देंगें.
रात 11 बजे देंगें दर्शन
श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला ब्रह्म्म मुहूर्त में आरती और 03:30 बजे के बाद रामलला का अभिषेक, श्रृंगार और दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि रामलला को भोग के दौरान पर्दा गिरा रहेगा. इसके बाद रामलला रात 11 बजे तक दर्शन देंगे.
पीले वस्त्र धारण करेंगें रामलला
महासचिव चंपत राय में बताया कि रामलला रामनवमी पर सोने, चांदी व रत्नों से जड़े पीले वस्त्र धारण करेंगे. इस वस्त्र की डिजाइन मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने की है. मूर्ति को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा. पांच कुंतल प्रसाद का भोग लगेगा. इसमें पांच तरह की पंजीरी भी होगी.
रामनवमी पर बंद रहेंगे VIP दर्शन
जानकारी मिल रही है कि रामनवमी पर रामलला के VIP दर्शन बंद रहेंगें. VIP दर्शन के लिए पास भी नहीं बनेंगे. साथ ही किसी भी आरती के लिए भी पास नहीं बनाया जाएगा.
पहली बार बंगाल में रामनवमी को होगी सरकारी छुट्टी
यहां देख पाएंगे रामलला का सूर्य तिलक लाइव
रामलला का सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसके अलावा भक्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर देख सकते हैं.