अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े विलेन के तौर पर जाने जाते हैं। फिल्मों में उनकी नकारात्मक छवि की चर्चा हीरो से कम नहीं होती। उनकी अदायगी का हर कोई फैन होता है। भले ही वह नकारात्मक ही भूमिका में ही क्यों ना हो।
इन दिनों उनकी और पवन सिंह की फिल्म ‘नहले पे दहला’ का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फिल्म में अवधेश मिश्रा एक्ट्रेस अनारा गुप्ता के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे है।
https://twitter.com/journalist_cafe/status/1241339228107051008?s=20
भोजपुरी फिल्मों के होनहार एक्टर हैं अवधेश-
अवधेश मिश्रा को यह सफलता रातोंरात नहीं मिली। लंबे संघर्ष के बाद ही वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हालांकि वह बॉलीवुड में जाने वाले थे लेकिन वहां काम नहीं मिलने से वह की तरफ चले आए।
मालूम हो कि उनकी पहली भोजपुरी फिल्म थी दूल्हा अइसन चाही। यह फिल्म वैसे तो ज्यादा नहीं चली लेकिन अवधेश की एक्टिंग ने उनकी राह आसान कर दी थी। वह अब भोजपुरी फिल्मों के होनहार एक्टर के तौर पर स्थापित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh का रोमांटिक अंदाज, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video
यह भी पढ़ें: 40 साल बड़े एक्टर संग पूनम पांडे का रोमांस, देखें Hot Video