अयोध्या से सम्बंधित झूठी और अफवाह फैलानी वाली खबरों से बचें

0

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले कई तरह की गलत जानकारी विभिन्न साइटों और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्मों पर चल रही हैं. इसको लेकर सरकार अब सक्रिय हो गयी है. ऐसे में सूचना मंत्रालय ने मीडिया को सलाह दी है. सरकार ने मीडिया आउटलेट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से राम मंदिर कार्यक्रम से सम्बंधित झूठी, अफवाह फैलाने वाली खबरों को प्रकाशित न करने की सलाह दी है.

Also Read : BHU: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होनेवाली बीएचयू की परीक्षा टली

असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सलाह में कहा गया है कि यह देखा गया है कि कुछ असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं, खासकर सोशल मीडिया पर और यह संदेश साम्प्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं.
अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य शामिल होंगे.
एडवाइजरी में कहा गया है कि समाचार पत्रों, निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर समाचार और समसामयिक मामलों के प्रकाशकों से ऐसी किसी भी सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने से परहेज करने को कहा गया है. ऐसी खबरें जो झूठी हैं या हेरफेर की जा सकती है या देश में सांप्रदायिक सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की क्षमता रखती है.

अमेजन को आ चुका है नोटिस

ई-कॉमर्स साइट अमेजन को 19 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की लिस्टिंग हटाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (Central Consumer Protection Authority) की ओर से नोटिस दिया गया था. इस पर अमेजन की ओर से कहा गया था कि वह अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेजन ने स्वीकार किया कि उसे कुछ विक्रेताओं के भ्रामक उत्पाद दावों के सम्बंध में सीसीपीए से एक नोटिस मिली है और कंपनी उनकी जांच कर रही है. वहीं कुछ दिन पहले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तत्काल वीआईपी टिकट का दावा करते हुए नकली क्यूआर कोड वाला एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था. इसपर मंदिर ट्रस्ट ने स्पष्टता के साथ बयान जारी किया था कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के लिए ट्रस्ट ने खुद से चुनिंदा अतिथियों को ही निमंत्रण भेजा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More