शहीद अवधेश के पिता की बूढ़ी आंखों के आंसू नहीं थम रहे.. और मां को हैं कैंसर…
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए। गुरुवार देर रात शहादत की खबर मिलने के बाद से परिवारीजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इस कायराना हरकत को लेकर आक्रोश भी है।
कोई जल्द घर लौटने का वादा करके गया था तो कोई अपनों के साथ बिताए यादगार लम्हों की यादें समेट ले गया…पर किसी को क्या पता था कि देश के जांबाजों का अपने परिवार के साथ बिताया गया वह लम्हा आखिरी याद साबित होगा।
Also Read : जब रोती बिलखती मां को बेसुध देखती हैं मासूम तो सहम सी जाती है वो भी…
परिजनों को जब अपनों की शहादत की खबर मिली तो उनके दिलों में गुस्सा और आंखों में गुस्सा नजर आया। उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी अवधेश कुमार यादव आंतकी हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही बहादुरपुर गांव इलाके के बाजार बंद हो गए।
सीआरपीएफ की 45 बटालियन के रेडियो सिग्नल ऑपरेटर अवधेश कुमार यादव के घर बटैलियन के अधिकारियों द्वारा उनके शहीद होने की सूचना आई तो कोहराम मच गया। अवधेश यादव की माता मालती देवी कैंसर से पीड़ित हैं। 60 वर्षीय हरिकेश यादव ने कहा कि हमें अब इस आतंकी हमले का बदला चाहिए। एक जवान के शव के बदले दो शव चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)