आस्ट्रेलिया ने भारत को 118 रनों पर रोका, वार्नर 2 रन बनाकर आउट

0

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को मंगलवार को यहां नए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में 118 रनों पर ही रोक दिया। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर चार विकेट लेने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ के सामने भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी विकेट खोते रहे।

also read : …जिंदगी के अंधेरों ने बनाया ‘रेखा को चमकता सितारा’

भारत ने की सधी शुरुआत 

118 रन के साधारण लक्ष्य का सामना करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत अच्छी नही रही कप्तान वार्नर 2 रन बनाकर आउट हुए उनकी जगह पर बैटिग आनरीकेज आए है। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 रन पर 1 विकट है।

केदार जाधव ने 27 हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए

मेजबान टीम की तरफ केदार जाधव ने 27 हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए। इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और इसी कारण टीम 20 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने शुरु से ही दबाव बनाकर रखा 

जेसन के अलावा आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए। नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

सीरीज जीत कर इतिहास रचेगा भारत

इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है, वही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किले खत्म होने का नाम नही ले रही है स्मिथ के गैरमौजूदगी में सीरीज को बचाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा जिसकी उम्मीदे कम ही लग रही है ।अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार सीरीज हराने वाली टीम बन जाएगी

टीम : कुछ इस प्रकार है…

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More