VIDEO : प्रधानमंत्री पर हुआ अंडे से हमला
ऑस्ट्रेलिया में चुनाव से लगभग एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर मंगलवार को एक जनसभा के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अंडा फेंका।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडा स्कॉट मॉरिसन के सर पर जाकर जरूर लगा लेकिन टूटा नहीं। ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित टीवी फुटेज में दिखाया जा रहा है कि घटनास्थल पर एक महिला को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने अंडा फेंकने वाले को बताया कायर-
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन अंडा फेंकने वाले को कायर बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एल्बरी में आज की घटना के बारे में मेरी चिंता वृद्ध महिला के लिए है जो लड़खड़ा कर गिर गई थी। मैंने उसकी उठने में मदद की और उसे गले लगा लिया। हमारे किसानों को इन्हीं मूर्खों से निपटना होगा जो उनके खेतों और उनके घरों पर आक्रमण कर रहे हैं।’
My concern about today’s incident in Albury was for the older lady who was knocked off her feet. I helped her up and gave her a hug. Our farmers have to put up with these same idiots who are invading their farms and their homes.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) May 7, 2019
कंट्री वीमेंस एसोसिएशन इवेंट में हुई इस घटना के दौरान महिला लड़खड़ाकर गिर गई थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 18 मई को आम चुनाव होना है।
यह भी पढ़ें: अब हवाई यात्रा का मजा होगा दोगुना, पढ़े क्यों
यह भी पढ़ें: भारत ने लगाई इन आठ विमानों पर पाबंदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)