औरैया : ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी का निधन, विभाग में शोक की लहर
औरैया जिले में ड्यूटी करते समय गले में दिक्कत महसूस होने पर उपचार कराने के दौरान थाना फफूंद के प्रभारी संजीव राठौर का निधन हो गया।
औरैया जिले में ड्यूटी करते समय गले में दिक्कत महसूस होने पर उपचार कराने के दौरान थाना फफूंद के प्रभारी संजीव राठौर का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात मिली जानकारी के अनुसार थाना फफूंद के प्रभारी संजीव राठौर (44) को कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्र व्यापी लॉकडाउन का पालन कराते समय गले में दिक्कत होने पर वह रविवार शाम दिवियापुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार कराने गये थे।
कानपुर किया गया रेफर-
इस दौरान चिकित्सक ने उनके गले का ऑपरेशन किया, इस दौरान अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गयी। जिस पर चिकित्सक ने हार्ट अटैक आने की बात कह उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया। रेफर किए जाने पर दिवियापुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ल उन्हें लेकर कानपुर गये जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
कोविड-19 की ड्यूटी पर थे संजीव-
मृतक इंस्पेक्टर संजीव राठौर रायबरेली जनपद के थाना खीरी क्षेत्र के गांव सचवा बरवा के रहने वाले थे, उनका परिवार कानपुर में ही रहता है। राठौर की पंचायत चुनाव के दौरान जनपद में पोस्टिंग हुई थी, दिवियापुर थानाध्यक्ष रहते निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने पर उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया था। मिलनसार एवं मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले राठौर ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 10 अप्रैल को अपने एक माह का वेतन कोविड राहत सहायता कोष में दिया था।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, कोरोना संदिग्ध मिले तो थाना प्रभारियों की होगी जवाबदेही
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]