घोसी गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ वारंट जारी
उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार अतुल राय की गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। वारंट जारी होने के बाद पुलिस की टीम गाजीपुर और मऊ के लिए रवाना हो गई है। जल्द ही अतुल राय की गिरफ्तारी हो सकती है। इस घटना से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
बसपा नेता अतुल राय पर रेप का आरोप है। एक मई को अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला धारा 420, 376, 504, 506 के तहत दर्ज हुआ था।
विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी हैं अतुल राय-
बता दें कि घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन के तहत बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर एक युवती ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए। फेसबुक पर वीडियो पोस्ट के ज़रिएं युवती ने मदद की गुहार लगाई।
युवती का कहना है कि अतुल ने उसकी मां और छोटे भाई को किडनैप कर लिया था। वीडियो डिलीट करने की भी धमकी दे रहा है। ऐसा न करने पर जान से मारने की भी धमकी युवती को दी जा रही है। अतुल राय को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: नसीमुद्दी सिद्दीकी समेत छह लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
यह भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)