सावधान ! आप का सुहाग भी है खतरें में अगर बांट रही है ये चीजें ….

0

घर – परिवार, दोस्त आदि में ये अक्सर देखा जाता है हम एक – दूसरे से चीजें शेयर भी कर लेते है और शेयरिंग बहुत अच्छी चीज भी होती है। लेकिन क्या आपकों मालूम है विवाह के पश्चात महिलाओं को कुछ चीजों में साझा नहीं करना चाहिए। ऐसा करना उनके रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, ऐसा करने से रिश्तों में दूरियां आती हैं और सुहाग एवं सौभाग्य को बुरी नजर लग जाती है। तो आइए जानते है कौन – कौन सी है वो चीजें जिन्हे विवाहित स्त्रियों को साझा नहीं करना चाहिए।

सिंदूर

विवाह के समय सुहाग की पहली निशानी के तौर पर महिलाएं पति के हाथ से सिंदूर को धारण करती है, ऐसे में महिलाओं को चाहिए की वे अपने सिंदूर को किसी से भी साझा न करें। यानी जिस चीज से वे सिंदूर लगाती है उससे किसी और को सिंदूर न लगाने दें। इसके अलावा मान्यता यह भी है कि महिलाओं को किसी के सामने सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।

काजल

काजल भी सुहाग की खास निशानियों में से एक माना गया है, महिलाओं को चाहिए अपना काजल किसी से साझा न करें भले ही परिवार का कोई सदस्य ही क्यो न हो। इसको लेकर मान्यता है कि,काजल को साझा करने से पति का प्यार घटता है। इतना ही नहीं पति- पत्नी में झगड़े और कलह की स्थिति पैदा होती है।

also read : Horoscope 22 August 2023 : इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंग बलि की कृपा, जानें आज का राशिफल

बिंदिया

हर विवाहित महिलाएं बिंदी लगाती ही है, सिंदूर की तरह ही बिंदी भी सुहाग की निशानी है । ऐसे में महिलाओं को बिंदिया साझा नहीं करनी चाहिए, खासकर अपने माथे से उतारकर किसी को तो बिल्कुल ही नहीं लगानी चाहिए। यदि किसी को देना ही है तो आप उसे खरीदकर दें सकते है लेकिन अपनी लगाई हुई बिंदी भूल से भी किसी महिला को न दें।

मेहंदी

मेहंदी एक सुहागिन महिला के लिए उसके पति के प्‍यार और उसकी सलामती की निशानी होती है। ऐसे में महिलाओं को मेहदी साझा नहीं करनी चाहिए, मेंहदी को लेकर मान्यता है कि, मेहंदी जितनी गहरी रचती है, उस महिला को पति का प्‍यार उतना ही ज्‍यादा मिलता है। इसलिए मेंहदी को बांटने से पति के प्यार भी बंट जाता है। इसलिए अपने लगाने के बाद बची हुई मेहंदी किसी को भी नहीं देनी चाहिए ।

हाथ की चूड़ी और पैरों की पायल

कहते है पायल की झनक और चूडियो की खनक महिलाओं के जीवन में खुशियां लाती है। ऐसे फंक्शन आदि में अक्सर देखा जाता है कि, महिलाएं एक दूसरे से वस्‍त्र-परिधानों से मैचिंग करने के लिए अपनी चूडी और पायल किसी को दे देती है या खुद किसी की ले लेती है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इसे अशगुन माना जाता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More