सावधान ! हानिकारक हो सकता है Expired Condom का इस्तेमाल…
Expired Condom: हर किसी को अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित संबंध बनाना अच्छा लगता है, लेकिन शारीरिक संबंध बनाने में सेफ्टी भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. यौन संक्रमण आजकल तेजी से फैल रहा हैं, इसलिए लोगों ने सुरक्षा उपायों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है और यह बहुत जरूरी भी है. वही सुरक्षित संबंध के लिए लोग कंडोम का इस्तेमाल करते है, ऐसे कई बार लापरवाही की वजह से एक्सपायर्ड कंडोम का इस्तेमाल करते है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या एक्सपायर्ड कंडोम का क्या इस्तेमाल करना चाहिए? हम आज कंडोम का उपयोग करने वालों को बताएंगे कि निर्धारित अवधि के बाद इसका उपयोग कितना घातक हो सकता है…
इसलिए लोग करते है कंडोम का इस्तेमाल
कंडोम का उपयोग दो कारणों से किया जाता है, एक विवाहित जोड़े जो गर्भधारण से बचना चाहते हैं. कंडोम का उपयोग गर्भधारण से बचाता है क्योंकि इससे पुरुष का स्पर्म महिला की योनि में नहीं जाता है. वही दूसरी वजह यह है कि, लोग कंडोम यौन संक्रमण से भी बचाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. दोनों सबसे आम कारण हैं कि लोग कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि, यह लेटेक्स रबर कंडोम बना हुआ होता है.
कंडोम की एक्सपायरी डेट होती है या नहीं ?
कई लोगों का यह सवाल रहता है कि, कंडोम की एक्सपायरी डेट होती भी है या नहीं. तो आपको बता दें कि, कंडोम की एक्सपायरी डेट होती है यानी कंडोम को इस्तेमाल करने का एक निश्चित समय होता है. उसके बाद वह खराब हो जाता है, बहुत सारे लोगों को यह बात नहीं पता होती है और दूसरी बात यह है कि, लोग इसको लेकर बात भी नहीं कर पाते है ताकि उन्हें इन चीजों की जानकारी हो सके.
कब तक कंडोम का किया जा सकता है उपयोग ?
एक कंडोम की हमेशा एक एक्सपायरी डेट होती है, कंडोम एक्सपायरी डेट के बिना नहीं बनाए जाते है. यही वजह है कि, दवा की तरह ही कंडोम की एक्सपायरी डेट के बाद उसे उपयोग नहीं करना चाहिए. लेकिन आपको यहां बता दें कि, कुछ कंडोम 3 से 4 साल तक चलते हैं. कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले इसकी समाप्ति तिथि को ध्यान से देखना चाहिए. इसके अलावा, आपको पता लगाना होगा कि, आपके कंडोम में लुब्रिकेशन है या नहीं. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कंडोम को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां नमी नहीं हो.
Also Read: Breastfeeding Diet: स्तनपान कराने वाली माताएं डाइट में शामिल करें ये आहार…
एक्सपायर कंडोम यूज करने से होती है ये समस्य़ा
इंफेक्शन होने का खतरा जानना महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप एक्सपायर्ड कंडोम पहनते हैं, तो आपको संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. आपको भी कई यौन समस्याएं हो सकती हैं, आपके प्राइवेट पार्ट में खुजली भी हो सकती है. कंडोम पर लुब्रिकेशन खराब हो सकता है. इससे आपके पार्टनर की वजाइना भी बीमार हो सकती है, इसलिए कंडोम की समाप्ति तिथि जानना बहुत महत्वपूर्ण है.