सावधान ! जॉब ऑफर के नाम पर ठगी कर रही यह वेबसाइट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

0

ऑनलाइन ठगी अब आम सी बात हो गयी है. कभी एआई की मदद तो कभी किसी तरह से ठग ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में देश में ठगी का एक नया तरीका इजाद हुआ है, जिसमें ठग सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में कई सारी वेबसाइट्स है जो लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर उनके साथ ठगी करती है. ऐसे में किसी भी यूजर को रियल और फेक वेबसाइट में अंतर कर पाना मुश्किल हो जाता है. कई बार रियल लगने वाली वेबसाइट फेक होती है, इसलिए यूजर इसे पहचान नहीं पाते हैं और इनकी जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो जाते हैं.

इस तरह की लगातार ठगी की घटनाएं सामने आने पर सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. इस संबंध में कई निर्देश भी जारी किए गए हैं. यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अलग – अलग वेबसाइट विजिट करते हैं तो, यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्योंकि, आज हम आपको उन वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जो, लोगों को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम देती हैं.

पीआईबी ने दी ये जानकारी

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया गया है. इसमें पीआईबी ने एक फेक वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि यह वेबसाइट यूजर्स को फेक इनफॉर्मेशन दे रही है. यह वेबसाइट कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत काम करती है. इतना ही नहीं बल्कि यह वेबसाइट लोगों को जॉब का ऑफर भी दे रही है.

जानें क्या है पूरा मामला ?

सरकार ने इस फेक वेबसाइट की जानकारी देते हुए बताया है कि, राष्ट्रीय विकास योजना (http:// rashtriyavikasyojna.org) नामक एक वेबसाइट इंटरनेट यूजर्स को ऑनलाइन नौकरी दे रही है. इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को विभिन्न पदों पर नौकरी के ऑफर दिए जा रहे हैं. वेबसाइट पर इस फेक जॉब ऑफर को देखने वालों से एप्लीकेशन फी के नाम पर भी पैसा वसूला जा रहा है. वेबसाइट एप्लीकेशन फी के नाम पर 1,675 रुपये आवेदकों से वसूल रही है.

Also Read: फोन का स्टोरेज बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक…

यूजर्स ने की सरकार से ये अपील

सरकार की तरफ से बताया गया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय राष्ट्रीय विकास योजना (http://rashtriyavikasyojna.org) वेबसाइट को नियंत्रित नहीं करता है. वहीं इस पोस्ट के सामने आने के बाद यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. इसके बाद इस पर यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है. इसमें यूजर्स इस वेबसाइट को ब्लॉक किए जाने की अपील कर रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More