ईरान हमला : 13 की मौत और 43 लोग घायल

ईरानी संसद भवन और देश के पूर्व सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी के मकबरे पर बुधवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट ने ईरान के गृह मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी। हुसैन जोल्फेघरी ने साथ ही कहा कि दोहरे आतंकवादी हमलों में 43 लोग घायल हुए हैं।

Also read : राष्ट्रपति चुनाव : 17 जुलाई को वोटिंग, 20 जुलाई को मतगणना

इसी बीच संसद भवन पर हमला करने वाले चारों हमलावरों और खुमैनी के मकबरे पर हमला करने वाले दो हमलावरों को मार गिराया गया है।

तेहरान में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे एक साथ दोनों हमलों को अंजाम दिया गया। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमलों की जिम्मेदारी ली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)