Attack on Journalist : जमीनी हकीकत से रूबरू कराने वाले पत्रकारों को अपने काम अक्सर कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार वे पुलिस की लाठी का शिकार होते हैं तो कभी आम लोगों द्वारा की जा रही हिंसा का शिकार बनते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के कटिहार से सामने आया है.
जहां के एक स्कूल में कवरेज के लिए पहुंचे हिन्दी न्यूज चैनल ‘ न्यूज24 ’ के संवाददाता प्रिंस गुप्ता के साथ स्कूल स्टॉफ ने न केवल मारपीट की बल्कि पीडित पत्रकार को बंधक भी बना लिया. संवाददाता का आरोप है कि इस हमले में स्कूल प्रिंसिपल और कई शिक्षक शामिल थे. बताया गया यह हमला तब हुआ जब प्रिंस गुप्ता उस स्कूल में रियलिटी चेक करने पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, प्रशासन की तरफ से नए साल पर एक जनवरी को सभी जिलों के स्कूल को खोलने का आदेश दिया था. ऐसे में प्रिंस गुप्ता मनिहारी में स्थित पन्ना लाल सुरेंद्र लाल प्लस 2 विद्यालय यह देखने पहुंच थे कि एक जनवरी को स्कूल खुला है अथवा नहीं. इस बात पर भड़के स्कूल प्रिंसिपल समेत स्कूल के शिक्षकों ने प्रिंस गुप्ता और उनके कैमरे पर हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें काफी चोट भी आयी है. इतना ही नहीं उनकी माइक आईडी भी तोड़ने के साथ ही संवाददात को बंधक भी बनाया गया.
Also Read : Indore : ‘ फांसी लाइव ’ IKSFF अवॉर्ड से सम्मानित
आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इसके बाद किसी प्रकार प्रिंस गुप्ता के बंधक बनाए जाने की जानकारी लोगों तक पहुंची तो वे मदद के लिए पहुंचे. ऐसे में मामला तूल पकड़ता देख आरोपित वहां से भाग निकले. पीडित संवाददाता ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा था.