अतीक अहमद का अधिवक्ता विजय मिश्रा गिरफ्तार, हत्याकांड के आरोपितों की थी मदद
उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूमनगंज की पुलिस ने आज रविवार की सुबह अधिवक्ता विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने अधिवक्ता को शनिवार की रात लखनऊ में स्थित हयात लिगेसी होटल से पकड़ा था। लेकिन विजय मिश्रा पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने आज सुबह उसे दबोच लिया है। विजय मिश्रा पर आरोप है कि 24 फरवरी को हुए प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपितों की विजय ने ही मदद की थी।
अधिवक्ता विजय मिश्रा गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज पुलिस विजय की तलाश में कई दिन से लखनऊ में डेरा जमाए हुए थी। आरोपी को पकड़ने के लिए लखनऊ एसटीएफ से मदद मांगी गई थी। पुलिस को लखनऊ में अधिवक्ता विजय के होने की लोकेशन मिली थी, जिसपर पुलिस हयात लिगेसी होटल पहुंची थी। लेकिन तभी होटल के बाहर ही कुछ लोग पुलिस की वर्दी में आए और विजय मिश्रा को भगाकर ले गए थे। लेकिन फिर पुलिस ने सही लोकेशन मिलते ही विजय मिश्रा को आज सुबह ही दबोचा लिया है।
विजय मिश्रा ने की आरोपितों की मदद
अतीक अहमद के खास लोगों में अधिवक्ता विजय मिश्रा का नाम आता है। विजय मिश्रा ने ही उमेश पाल हत्याकांड के आरोपितों की मदद की थी। विजय मिश्रा के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही अधिवक्ता विजय मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया थाने में तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का भी मुकदमा दर्ज है। अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही पुलिस ने अधिवक्ता विजय मिश्रा को पकड़ने के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी।
अतीक के बेटों का देख रहा है केस
अधिवक्ता विजय मिश्रा सराय इनायत इलाके में ककरा गांव का रहने वाला है। करीब दो साल से विजय मिश्रा अतीक अहमद से जुड़े मुकदमे देखने लगे थे। खासतौर से अतीक अहमद के बेटों के मुकदमों की पैरवी विजय मिश्रा ही कर रहे हैं। यह भी चर्चा है कि अतीक की बीवी शाइस्ता भी विजय के संपर्क में हैं।
Also Read : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होते ही फलक ने खोले राज, पैसों के लिए मां से लड़ती थी शफक नाज