पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के मौके पर उनके नाम पर एक स्टार का नाम रखा गया है. इस काम को औरंगाबाद की BJP इकाई ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अंतरिक्ष में एक तारे को उनका नाम दिया है। जिस स्टार के नाम पर उनका नाम रखा गया है वो सूर्य के काफी नजदीक का तारा है अब वाजपेयी जी के नाम से एक स्टार इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री में दर्ज हो गया है. ये पहली बार नहीं है, जब किसी के नाम पर स्टार का नाम रखा गया हो. पहले भी ऐसा हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या होती है.
अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर जिस तारे का नाम दिया गया है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर ‘CX16408US’ है। ये तारा पृथ्वी से 392.01 light years दूर है। 25 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री से इस स्टार को रजिस्टर्ड कराया गया है। आप चाहे तो space-registry.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर खुद भी इस स्टार को देख सकते हैं। ये एक प्राइवेट वेबसाइट है।
आप भी करा सकते है अपने नाम पर स्टार का नाम, जानें कैसे…
इंटरनेशल स्पेस रजिस्ट्री नाम की एक वेबसाइट है. जिसने इस काम के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है. ये एक प्राइवेट अंतरराष्ट्रीय रजिस्टर और निगरानी संस्थान है. कौन से स्टार का नाम कब किस शख्स के नाम पर रखा गया, इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर रहती है. दुनियाभर में जितने भी लोगों ने स्टार रजिस्टर किया होगा, वो सब डेटा इस पर मिलेगा.
अब बात करते हैं रजिस्ट्रेशन की. इस काम के लिए एक दूसरी वेबसाइट है जिसका नाम है स्टार नेमिंग डॉट कॉम. यहां जाकर आप स्टार खुद के या किसी के भी नाम पर रजिस्टर करवा सकते हैं. तारामंडल और नक्षत्रों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो बेहतर होगा. नहीं है, तो भी चलेगा.
वेबसाइट खोलते ही आपके सामने नीले डब्बे में एक ऑप्शन दिखेगा- नेम अ स्टार नाव. इस पर क्लिक करें. फिर आपको तीन सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Also Read: भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन की कीमत हुई तय, जानें कब और किन्हें होगी उपलब्ध
इन स्टेप को फॉलो कर करें स्टार अपने नाम…
स्टेप 1- यहां भी तीन ऑप्शन मिलेंगे. एक अकेला तारा चुनना है, तारामंडल से एक तारा चुनना है या जुड़वा तारे. अपने हिसाब से जो सही लगे चुन लें. तीनों के दाम भी अलग-अलग हैं. ढाई हजार से शुरू होकर 6 हजार रुपये तक.अब स्टार रजिस्टर किया है, तो इसका कोई प्रूफ भी तो चाहिए ना. उसके लिए आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उस सर्टिफिकेट का डिजाइन भी आप चुन सकते हैं.
स्टेप 2- सात ऑप्शन में से अपनी पसंद का डिजाइन चुन लें. फिर स्टार को जो नाम देना है, वो लिखें. किस तारीख पर देना है वो डालें. आप स्टार की चमक भी तय कर सकते हैं. जितना चमकदार होगा, उतना महंगा होगा. और भी बहुत ऑप्शनल तामझाम हैं, जैसे सर्टिफिकेट के फ्रेम का डिजाइन इत्यादि.ये सब करने के बाद स्टार को कार्ट में एड कर लें.
स्टेप 3- आखिरी स्टेप में पेमेंट का ऑप्शन होगा. जो भी मोड सही लगे वो चुनकर पमेंट कर दें और स्टार रजिस्टर हो जाएगा. आपको एक रजिस्ट्रेशन आई डी भी मिलेगी. इससे जब चाहें इंटरनेशल स्पेस रजिस्ट्री पर जाकर स्टार की लाइव लोकेशन देख सकते हैं.
बता दें की इसके आलावा भी कई ऐसी वेबसाइट है जहां स्टार को अपने नाम पर किए जाते हैं. ये सिर्फ किसी पल या दिन को खास और यादगार बनाने का एक तरीका है. ऑफिशियली स्टार के नाम रजिस्टर होते हैं या नहीं इसकी पुष्टि लल्लनटॉप नहीं करता.