भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों को सौंपी गया अटल जी का ‘अस्थि कलश’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को देश के विभिन्न राज्यों की नदियों में प्रवाहित करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को बुधवार को सौंपा गया।
इस मौके पर पार्टी के पुराने दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे। पीएम मोदी ने बीजेपी के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अध्यक्षों को पूर्व पीएम के अस्थि कलश सौंपे।
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विभिन्न प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे।
नमिता भट्टाचार्य भी अस्थि कलश सौंपे जाने के दौरान मौजूद रहीं
पीएम के साथ सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह समेत कई और दिग्गज मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य भी अस्थि कलश सौंपे जाने के दौरान मौजूद रहीं।
Also Read : अमर सिंह की किताब खोलेगी कई हस्तियों के राज!
इससे पहले वाजपेयी के अस्थि कलश हरिद्वार में प्रवाहित की गई थी, जहां यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। हजारों समर्थकों की भीड़ के बीच पूर्व पीएम की अस्थियां हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित की गई थीं।
सीएम मनोहर पर्रिकर प्रवाहित करेंगे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 26 अगस्त को तमिलनाडु में कावेरी नदी सहित छह जगहों पर प्रवाहित की जाएगी। तमिलनाडु के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी पूर्व पीएम की अस्थियों का विसर्जन कराया जाएगा। पूर्व पीएम की अस्थियों को जम्मू-कश्मीर की झेलम, चिनाब और तवी नदियों में विसर्जित किया जाएगा। गोवा में भी मांडवी नदी में वाजपेयी की अस्थियां सीएम मनोहर पर्रिकर प्रवाहित करेंगे। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)