“चीन ने 30 नाम बदले हैं, हम तिब्बत के 60 बदल दें”,
असम के सीएम हिमंता ने चीन को लेकर दिया तगड़ा जवाब
चीन चालबाजी और उसकी विस्तारवादी सोच से पूरी दुनिया वाकिफ है. बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों के नाम की एक लिस्ट जारी की थी. इसको लेकर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चीन पर पलटवार किया है. सीएम सरमा ने कहा कि अगर चीन अरुणाचल प्रदेश में 30 शहरों का नाम बदल रहा है तो हमें भी इसका उसी तरह जवाब देना चाहिए. सीएम सरमा ने सुझाया कि ‘जैसे को तैसा जवाब देना चाहिए और हमें 60 तिब्बती क्षेत्रों का नामकरण कर देना चाहिए.’
30 नाम बदले हैं तो हमें 60 नाम बदलना चाहिए
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि “मेरा अनुरोध है कि हमें चीन के तिब्बत में 60 क्षेत्रों को नया नाम देना चाहिए. ये हमेशा जैसे का तैसा होना चाहिए. मैं इसपर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहता क्योंकि यह भारत सरकार का नीतिगत फैसला है लेकिन अगर उन्होंने 30 नाम बदले हैं तो हमें 60 नाम बदलना चाहिए.”
चीन ने नामों की पहली सूची 2017 में जारी की थी
चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में छह स्थानों के मानकीकृत नामों की पहली सूची 2017 में जारी की थी, जबकि 15 स्थानों की दूसरी सूची 2021 में जारी की गई थी. इसके बाद 2023 में 11 स्थानों के नामों के साथ एक और सूची जारी की गई थी.
Also Read: CM Varanasi Visit: आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करने की चीन की हालिया कोशिशों के बीच बीजिंग ने भारतीय राज्य में विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की चौथी सूची जारी की है. चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की कवायद को भारत खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि यह राज्य देश का अभिन्न अंग है और काल्पनिक नाम रखने से इस वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा.