असम के सीएम ने दिया राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जमकर सियासत हो रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राहुल गांधी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. उधर, न्याय यात्रा के गुवाहाटी में प्रवेश से रोक लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर बवाल हुआ. इस मामले में असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने डीजीपी को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

असम के सीएम के अनुसार न्याय यात्रा के शहर में प्रवेश पर रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल किया. कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजी. सोशल मीडिया पर इस झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है.

Also Read : Varanasi: 22 दिन तक 11 राज्‍यों में चलेगा नशा मुक्ति अभियान

गुवाहाटी चौक पर जुटे कार्यकर्ता, किया स्वागत

दरअसल, असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पहले ही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी थी. इसके लिए उन्होंने सड़कों पर जाम लगने का हवाला दिया था. बावजूद इसके खानापारा में गुवाहाटी चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गये. चौक पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी ‘नक्सली रणनीति’ हमारी संस्कृति से अलग हैं. उन्होंने लिखा कि भीड़ को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करें. सीएम ने कहा कि राहुल के नियंत्रित व्यवहार के कारण गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम हो गया.

असम के सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं

एफआईआर को लेकर राहुल गांधी ने कहाकि असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. यह डराने की कोशिश हैं. मगर हम डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते? हिमंत देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है. राममंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम और देश में राम लहर को लेकर पूछे गये सवाल पर राहुल गांधी ने कहाकि कोई लहर नहीं है. मैं पहले कह चुका हूं कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था. हम अपना प्लान देश के सामने रखेंगे. आनेवाले दिनों में हम युवा, किसान, महिलाओं के लिए न्याय का रोडमैप जारी करेंगे.

राहुल ने ममता बनर्जी को भेजा है आमंत्रण

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि जब यात्रा बंगाल पहुंचेगी तो क्या ममता बनर्जी उनके साथ जुड़ेंगी. इस पर उन्होंने कहाकि हमने उन्हें निमंत्रण भेजा है. उन्हें जरूर आना चाहिए. वह आएंगी तो हमें अच्छा लगेगा. बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को भी आमंत्रित किया है. विपक्षी गठबंधन और बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी बात चल रही है. कभी-कभी पार्टी में किसी के द्वारा कोई बयान आ जाता है लेकिन हमारे व्यक्तिगत सम्बंध बहुत अच्छे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More