दिल्ली में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा ईको पार्क, कनेक्टेड होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे
राजधानी दिल्ली को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां एशिया का अब तक का सबसे बड़ा ईको पार्क बनने जा रहा है। यह पार्क दक्षिणी दिल्ली विधानसभा के 885 एकड़ में फैली हुई जमीन पर बनेगा। वर्तमान में इस जमीन पर नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का मलबा रखा जा रहा था। लेकिन बहुत जल्द अब पूरी तरह से यहां की तस्वीर बदलती दिखाई देगी। निर्माणाधीन इस ईको पार्क में हजारों पौधे रोपे जा रहे हैं। पार्क की इस जमीन के चारों तरफ चारदीवारी बाउंड्री बनाई जा रही है।
बता दें, एशिया का सबसे बड़ा ईको पार्क दिल्ली के बदरपुर में बन रहा है। इस पार्क से दिल्ली में लोगों को स्वच्छ हवा मिल सकेगी, जहां लोग खुलकर सांस ले पाएंगे। आने वाले समय में इस पार्क में लोगों को व्यायाम, योगा टहलने से लेकर एक साफ और स्वच्छ हवा में सांस लेने जैसा माहौल उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस पार्क से ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी कनेक्टेड होगा। इस ईको पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य बीजेपी नेता भी पहुंचे हैं।
जॉगिंग के साथ होगा पर्यटक केंद्र
दिल्ली के बदरपुर स्थित 885 एकड़ भूमि में बन रहें ईको पार्क में व्यामशाला, योग केंद्र, चिड़ियाघर, जॉगिंग ट्रैक और पर्यटकों के लिए भी अन्य आकर्षण के कई केंद्र भी बनाए जाएंगे। यहां की आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हजारों पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा सुबह से लेकर शाम तक यहां पर्यटकों के आने के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी खास ध्यान में रखा गया है। इसके साथ ही जो इको पार्क दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा। दिल्ली के गिने-चुने क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो भारतीय प्रदूषण की वजह से लोगों को प्रदूषण मुक्त हवा में सांस लेना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है लेकिन इस पार्क के खुलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
ईको पार्क में बनेगा वाटर पार्क
दिल्ली के इस ईको पार्क का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे दिल्ली वालों के लिए बड़ी सौगात बताया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह भी कहा, ‘मोदी सरकार सिर्फ वादा नहीं करती बल्कि उसे करके भी दिखाती हैं। दिल्ली में बने इसी को पार से लोगों को एक ऐसी जगह मिलेगी जहां पर शुद्ध हवा में सांस लेने के साथ-साथ व्यायाम योग भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क के बनने के बाद आसपास के आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, वाटर पार्क बनने से अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगी।’
Also Read : गीता प्रेस को मिलेगा 2021 का गांधी शांति पुरस्कार, गीता प्रेस नहीं स्वीकार करेगी सम्मान