Asia Cup 2024: भारत ने बांग्लादेश को हराया, फाइनल में बनाई जगह…
Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुँच गयी है. आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीँ आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भारत का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. अब भारत खिताब जीतने से महज बीएस एक कदम दूर है.
बांग्लादेश को दी 10 विकेट से मात…
आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादश की टीम ने 20 ओवर में 80 रन बनाए थे. वहीँ, दूसरी पारी में लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी टीम को स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत दी और भारतीय टीम ने बिना विकेट खोये 11 ओवर में लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया.
मंधाना ने लगाई फिस्टी…
आज के मुकाबले में स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत करते हुए अपने कैरियर की 26वीं फिफ्टी लगाई. वे टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वालीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 39 गेंद में 55 रन बनाए. शेफाली वर्मा 26 रन पर नाबाद रहीं.
28 जुलाई को होगा मुकाबला…
गौरतलब है कि एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव में है और इसी के चलते अब मुकाबले रोमांचक होते जा रहे है साथ में बल्लेबाजी और गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है. भारत अब ट्रॉफी जीतने के लिए 28 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से लड़ेगी.
Peris Olympic 2024: गूगल ने डूडल बनाकर मनाया जश्न
भारत का स्क्वाड …
शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, एस सजना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, आशा शोभना, हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार.
बांग्लादेश का स्क्वॉड
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर, रूबिया हैदर, मारुफा अख्तर, शोरिफा खातून, सुल्ताना खातून.