Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश का मुकाबला आज, जानें कौन होगा पहला फाइनलिस्ट…
दाम्बुआ: श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2024 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसमें शेफाली वर्मा की निगाहें जहां आक्रामक प्रदर्शन करने पर लगी होंगी वहीं स्मृति मंधाना भी बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब हैं. शेफाली ने अभी तक 158 रन बनाए हैं, जिससे वह टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. टीम के खिलाफ शेफाली को अच्छी शुरूआत करनी होगी क्योंकि विपक्षी टीम के पास धीमी गति के गेंदबाजों की भरमार है. वैसे भारतीय महिला टीम ने सभी तीनों मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी है.
भारत और बांग्लादेश हेड टू हेड…
महिला टी-20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो कुल 13 मुकाबले खेल गए हैं. भारत ने 11 बार जीत दर्ज की है तो बांग्लादेश मात्र दो बार ही जीत सका है. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने अभी तक उम्दा प्रदर्शन किया है. हालांकि, बांग्लादेश को हलके में लेने की गलती भारत नहीं कर सकता है.
कौन सी टीम है जीत की प्रबल दावेदार ?…
अगर इस टूर्नामेंट में जीत की बात करें तो भारत ने अपने सभी तीन मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश तीन में से 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में सेमीफाइनल में आज भारत के जीतने के चांस ज्यादा है. अब देखना यह होगा कि आज के मैच के बाद Asia Cup 2024 महिला में पहला फाइनलिस्ट कौन होगा.
सेमीफाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड
शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, एस सजना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री, आशा शोभना, हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार.
चंदौली में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, तीन की मौत…
सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, सबिकुन नाहर, रूबिया हैदर, मारुफा अख्तर, शोरिफा खातून, सुल्ताना खातून.