पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार अपना बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
इतना ही नहीं, कोरोना वारियर्स की तरह काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है। देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं।
एएसआई की कोरोना वायरस से मौत
बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक 54 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसकी जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। क्राइम ब्रांच में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के रूप में तैनात शीश मणि पांडे की घातक कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई, यहां इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले मामले में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एक कांस्टेबल का इस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।
28 मई को कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) संजय भाटिया ने बताया की पांडे को खांसी और बुखार के लक्षण के साथ 26 मई को लेडी हार्डिग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट में उन्हें 28 मई को पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सहायक उप-निरीक्षक, मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे, वह 1 नवंबर 2014 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे, इससे पहले वह भारतीय सेना में थे।
यह भी पढ़ें: 30 जून तक रहेगा देश में लॉकडाउन, पढ़ें क्या खुलेंगे-क्या रहेंगे बंद?
यह भी पढ़ें: यही खूबी कंचन डोगरा को बनाती है सबसे जुदा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]