इंग्लैंड टीम पर आश्विन-जडेजा की जोड़ी ढा रही कहर

चार ओवर ने खोए तीन विकेट

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हैदराबाद ( HYDERABAD)  के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले मैच में टॉस ( TOSS ) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ( ENGLAND) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार ओवर के अंदर अपने तीन विकेट खो दिए. टीम में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी केएस भरत को मिली है.

पहले बल्लेबाजी का फैसला रहा गलत ?

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं पिच के मिजाज को देखते हुए इंग्लैंड ने तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है. जबकि टीम इंडिया ने भी अपनी मजबूत तिकड़ी के साथ मैदान में उतरी है. टीम में बुमराह और सिराज पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा गया है.

इंग्लैंड ने चार ओवर ने खोए तीन विकेट

मैच में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत हुई थी जहां एक समय टीम का स्कोर 12 ओवर में 55 रन था. लेकिन बाद में इसके बाद आश्विन और जडेजा के आगे घुटने टेकते हुए इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर तक अपने तीन सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था. मैच के पहले ही सत्र में आश्विन हुए जडेजा की जोड़ी कहर ढा रही है.

भारत में इंग्लैंड का रिकॉर्ड-

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड को 7 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि उसे एक में जीत मिली है, वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

2012 में हारा था भारत

इंग्लैंड ने भारत को 2012 में तीन मैचों की खेली गई सीरीज में 2-1 से हराया था. वहीं सबसे अहम् बात यह है कि इसके बाद कोई भी टीम भारत को उसके घर में नहीं हरा पाई है. तब से अब तक कुल 16 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं जिसमे भारत ने 7 सीरीज में विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है.

Paush Purnima 2024: मौसम पर आस्था भारी, संगम पर उमड़ा जनसैलाब

दोनों देशों की प्लेइंग 11-

भारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, के.एल राहुल, के.एस भरत. श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर आश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज.

इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच,बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोकस (विकेटकीपर), रेहान अहमद.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More