कोरोना से इस दिग्गज अभिनेत्री का हुआ निधन, फिल्म ‘जंजीर’ में निभाया था बिग बी की मां का किरदार
प्रख्यात मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वो चार दिनों तक कोरोनावायरस से लड़ती रही।
वो 79 वर्ष की थीं। पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह गंभीर हालत में थी। उनका देहांत मंगलवार की सुबह अस्पताल में हुआ।
आशालता के नाम से मशहूर गोवा में पैदा हुई अभिनेत्री को कोविड-19 का संक्रमण एक टेलीसीरियल की शूटिंग के दौरान हुआ था।
कई बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम-
आशालता वाबगांवकर ने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने मराठी फिल्मों के लिए गाने भी गाए थे।
आशालता वाबगांवकर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ थी। 1973 में आई इस फिल्म में आशालता वाबगांवकर ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार किया था।
उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए से मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सह कलाकार का पुरस्कार मिला था।
आशालता वाबगांवकर ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकिन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम सहित कई शानदार फिल्में की थीं।
यह भी पढ़ें: कोविड सेंटर में लगी भयानक आग, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे मरीज; अब तक 7 की मौत
यह भी पढ़ें: कोविड-19: अपने दौर से मुठभेड़ की गाथाएं
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]