आसियान समिट : मनीला के लिए रवाना हुए PM मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार तीन दिन के मनीला दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की पूरी आशंका जताई जा रही है।
15वीं आसियान समिट और 12 ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए यहां आसियान शिखर सम्मेलन के अवसर पर सोमवार को द्विपक्षीय बैठक होने की पूरी संभावना है। जिसमे भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया के बीच चतुर्पक्षीय गठजोड़ बनाने के प्रस्ताव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी। जापान ने पिछले महीने संकेत दिया था कि वह अमेरिका, भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बड़ी विस्तृत रूप से बातचीत का प्रस्ताव रखेगा।
Also Read : फेसबुक पोस्ट पर मचा आतंक, 30 हिन्दू घरों को फूंका
आसियान दक्षिण पूर्व एशिया के 10 प्रभावशाली देशों का एक गठजोड़ है। इसका वार्षिक शिखर सम्मेलन उस वक्त हो रहा है जब विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन आक्रामक रवैया अपनाए हुए है, उधर उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों के कई मिसाइल परीक्षण किए जा रहा हैं। ये दोनों मुद्दे आसियान शिखर बैठक की चर्चा के दौरान प्रमुखता से उठाये सकते हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for 3-day visit to Philippines. pic.twitter.com/OzSfhASYso
— ANI (@ANI) November 12, 2017
सूत्रों ने कहा कि चारों देशों के अधिकारी यहां आसियान शिखर सम्मेलन के अवसर पर मिल सकते हैं। जापान के कदम पर प्रतिक्रिया में भारत का जवाब यह थ कि वह अपने हितों के लिए समान सोच वाले देशों के साथ काम करने को तैयार है।
Also Read : सोशल मीडिया में वायरल हो रही ट्रैफिक पुलिस की हैवानियत
अमेरिका ने कहा था कि उसे भारत, जापान व ऑस्ट्रेलिया के साथ कार्य स्तरीय चतुर्पक्षीय बैठक की आशा है। पीएम मोदी व ट्रंप अपनी बैठक के दौरान क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य सहित साझा हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।