कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कहा- मुसलमान नमाज पढ़े तो बवाल हो जाता है
सावन का पावन महीना चल रहा है. ऐसे लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. कावंड़ियों के ऊपर यूपी की योगी सरकार हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा करवा रही है. इसको लेकर अब एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिना योगी सरकार का नाम लिए तंज कसा है. ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट्स किये हैं. जिनमें कुछ अखबार की कटिंग भी शेयर की है.
अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए। n/n
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 26, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट का पूरा थ्रेड पोस्ट किया है. उन्होंने एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा ‘पुलिस ने पंखुड़ियां बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से “इस्तक़बाल” किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफ़क़त से पेश आए. दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि कांवड़िया नाराज़ न हो जाएं, उ.प्र हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी.’
ओवैसी ने कुछ अखबारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज भी अदा करे तो बवाल हो जाता है. मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, एनएसए, यूएपीए, लिंचिंग और बुलडोजर का सामना करना पड़ रहा है.’
एक अखबार की कटिंग पोस्ट कर ओवैसी ने लिखा ‘कांवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह भेद-भाव क्यों? यकसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों? अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए.’