तीन दिनों बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को निशाने पर ले रही हैं।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) भी मैदान में हैं।
बुलढाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को निशाने पर लिया।
‘कांग्रेस कमजोर है’-
इस दौरान ओवैसी ने बीजेपी को ‘ड्रामा कंपनी’ बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसलिए सफल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सफल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर है। इसके पास लड़ने की क्षमता अब नहीं है।
आगे कहा, ‘ये कहां थी जब इंदिरा गांधी की तरफ से लाया गए कानून यूएपीए (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) को मोदी सरकार द्वारा खराब और सख्त बनाया गया।’
और क्या बोले ओवैसी?-
इसके साथ ही ओवैसी ने कहा, ‘आतंकवाद के नाम पर लिस्ट निकाली जाएगी। इस पर किसी का नाम लिखा जाएगा और उसे आतंकवादी घोषित किया जाएगा।’
‘उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा, वह कोर्ट तक पहुंचने के काबिल नहीं रह जाएगा।’
ओवैसी ने कहा, ‘कोर्ट उसे आतंकवादी घोषित कर देगी, इस तरह का कानून लाया गया और कांग्रेस ने उसका समर्थन किया।’
यह भी पढ़ें: औवेसी की AIMIM ने TikTok पर बनाया ऑफिशियल अकाउंट
यह भी पढ़ें: लिव-इन में खुश नहीं रहती महिलाएं, RSS प्रमुख जारी करेंगे सर्वे रिजल्ट