टूट गई शाहरुख खान की उम्मीदें, नहीं मिली बेटे आर्यन को जमानत
आर्यन खान ऑर्थर जेल में बंद है और बेसब्री से जमानत की राह देख रहा है लेकिन उसकी उम्मीदें टूट गई। फिलहाल आर्यन खान को अभी 5 दिन और सलाखों के पीछे रहना होगा। गुरुवार को उन्हें जमानत नहीं मिली।
मुंबई के पास क्रूज पर ड्रग्स से संबंधित मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रखा है।
शाहरुख खान अपने बेटे की जमानत के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है लेकिन फिलहाल उन्हें अपने बेटे की जुदाई 5 दिन और बर्दाशत करनी होगी। 14 अक्टूबर को कई घंटे की सुनवाई के बाद भी आर्यन खान को जमानत नहीं मिली। 20 अक्टूबर तक आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा।
सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा आर्यन-
आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एनसीबी ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो ये बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहा है।
आर्यन के वकील ने जमानत के लिए अपनी दलीलें पेश कीं। इस दौरान उन्होंने सौविक चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा कि चार्जशीट पेश होने के तुरंत बाद सौविक को जमानत मिल गई थी। ऐसे में उनके मुवक्किल को भी जमानत मिल जानी चाहिए।
जेल में मुश्किल से दिन काट रहे आर्यन-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान ना जेल का खाना खा रहा है और ना ही पानी पी रहा है ताकि उसे वहां टॉयलेट ना जाना पड़े। ये भी खबर सामने आई कि वो सिर्फ पारेल जी बिस्कुट खाकर ही अपना पेट भर रहा है।
आर्यन खान समेत पांच आरोपियों को क्वारंटीन बैरक से निकालकर कॉमन सेल में भेज दिया गया है। ऑर्थर रोड जेल के सुप्रिटेंडेंट नितिन वायचल ने बताया कि आर्यन और बाकी आरोपियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कॉमन सेल में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, अब इस दिन होगी याचिका पर सुनवाई
यह भी पढ़ें: जेल में बंद आर्यन खान की मां का बर्थडे आज, बहन सुहाना खान ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट