मैं लंकाधिपति रावण… खामोश हो गई ‘रावण’ की वो गर्जना जिसे सुनकर आज भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे…
मैं लंकाधिपति रावण…. रामानंद सागर के बहुचर्चित सीरियल ‘रामायण’ में लंकेश का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी नहीं रहे। 82 साल की उम्र में वह दुनिया से रुख़्सत हो गए।
90 के दशक में टीवी सेट पर जब उनकी आवाज गूंजती थी तो देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाते थे। उनकी भारी आवाज ने संवाद को बुलंद और जीवंत किया।
उनके जैसा ‘रावण’ कोई नहीं-
टीवी में कई बार अलग-अलग रामायण का प्रसारण हुआ जिसमें अलग-अलग एक्टरों ने रावण का किरदार निभाया लेकिन जो बाद अरविंद में थी वो किसी और में नहीं मिली।
इस सीरियल से अगर राम के रूप में अरुण गोविल को अमर पहचान मिली तो अरविंद त्रिवेदी की रावण की भूमिका भी यादगार बन गई। त्रिवेदी के रावण के किरदार की आज भी काफी सराहना होती है।
‘रामायण’ का सबसे दमदार और लोकप्रिय किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को हाल में चर्चा में तब आए जब कोरोना काल में दोबारा से ‘रामायण’ का प्रसारण हुआ। उनकी निधन की पुष्टि उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने की।
300 फिल्मों में किया काम-
मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पराया धन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा कई गुजराती फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान कायम की।
अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘रामायण’ के अलावा टीवी शो ‘विक्रम और बेताल’ में भी अहम रोल प्ले किया था। गुजराती सिनेमा में अहम योगदान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले और गुजरात सरकार ने भी सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के सबसे दमदार और लोकप्रिय एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन, निभाया था ‘रावण’ का किरदार
यह भी पढ़ें: सीता अपहरण देख ‘रावण’ हुए भावुक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)