रामानंद सागर के हिट टीवी सीरियल ‘रामायण’ में रावण का भूमिका निभाने वाले लोकप्रिय कलाकार अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 82 साल के अरविंद त्रिवेदी मुंबई में आखिरी सांस ली।
अपनी बुलंद आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाले अरविंद त्रिवेदी को रावण के रोल ने इस कदर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में रावण समझने लगे थे।
इंटरव्यू में किया खुलासा-
अरविंद त्रिवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘इस सीरियल के बाद मैं लोगों के लिए अरविंद त्रिवेदी नहीं, लंकापति रावण हो गया था। मेरे बच्चों को लोग रावण के बच्चे और मेरी पत्नी को मंदोदरी के नाम से पुकारने लगे थे।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि रावण का किरदार निभाकर मैं इतना मशहूर हो जाऊंगा। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी लोग मुझे जानेंगे। मेरा नाम याद रखेंगे, मैंने कभी नहीं सोचा था।’
गुजराती रंगमंच से की अभिनय की शुरुआत-
बता दें कि उज्जैन में जन्म अरविंद त्रिवेदी गुजराती रंगमंच से अभिनय का सफर शुरू किया। उन्होंने कई कई पॉपुलर गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। उनका करियर गुजराती सिनेमा में 40 साल तक चला।
त्रिवेदी ‘रामायण’ के अलावा टीवी के एक और पॉपुलर शो ‘विक्रम और बेताल’ में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी। उन्होंने हिंदी और गुजराती सहित करीब 300 फिल्मों में भी काम किया। दिवंगत अभिनेता ने कई सामाजिक और पौराणिक फिल्मों में भी अभिनय किया था।
कई बार उड़ी निधन की अफवाहें-
बता दें कि अपनी बुलंद आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाले अरविंद त्रिवेदी (रावण) के निधन की अफवाहें कई बार उड़ीं। साल 2019 में मई के महीने में अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह आग की तरह फैल गई थी। तब उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने ट्विटर पर उसका खंडन किया था।
गौरतलब है कि अरविंद त्रिवेदी का भारतीय सिनेमा में एक सफल करियर के साथ 1991 से 1996 तक संसद के सदस्य भी थे। उन्हें साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया था। इसके अलावा अरविंद त्रिवेदी सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे।
यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के सबसे दमदार और लोकप्रिय एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन, निभाया था ‘रावण’ का किरदार
यह भी पढ़ें: मैं लंकाधिपति रावण… खामोश हो गई ‘रावण’ की वो गर्जना जिसे सुनकर आज भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)