माफी पर तकरार, डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के माफी मांगने से ‘आप’ में उपजे विद्रोह के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में पंजाब के अपने सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इस दौरान विधायकों के सामने केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के माफी मांगने पर सफाई दी जा सकती है। दिल्ली के सीएम ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी का रैकेट चलाने के अपने बयान पर अदालत में माफी मांग ली थी। इसके बाद मजीठिया ने बयान जारी कर कहा था कि मैं उन्हें माफ करता हूं। मजीठिया ने केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के बयान पर अदालत में मानहानि का मुकदमा ठोका था।
कई विधायक कर सकते हैं बैठक से किनारा
पंजाब यूनिट के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने सूबे के सभी 20 विधायकों को दिल्ली स्थित अपने आवास पर बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) भी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि सुलह-समझौते की ‘आप’ की ये कोशिशें परवान चढ़ती नहीं दिख रही हैं क्योंकि विधानसभा में नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैरा इस मीटिंग से किनारा कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैरा ने कहा, ‘मैं मीटिंग के लिए दिल्ली नहीं जा रहा हूं। मैं दूसरे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं मानता हूं कि अधिकतर विधायक इस मीटिंग में नहीं जाएंगे।’
Also Read : ‘2019 में विपक्ष से मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है भाजपा’
दिल्ली मिलने नहीं आना चाहते पंजाब के नेता
पंजाब के ज्यादातर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से मीटिंग के लिए दिल्ली आने के इच्छुक नहीं है। इन लोगों का कहना है कि केजरीवाल को खुद चंडीगढ़ आना चाहिए। हालांकि पंजाब यूनिट के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अमन अरोड़ा ने कहा, ‘विधायकों को दिल्ली में शाम 5 बजे मीटिंग का मेसेज मिला है। मैं इस बैठक में जा रहा हूं।’
नवभारत टाइम्स