पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, ‘उन्हें आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरूरत थी’
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अरुणाचल प्रदेश के आलो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले नामदार परिवार और यहां पर बैठे उनके रागदरबारी अपनी सल्तनत को मजबूत कर रहे थे। उन्हें आपकी भलाई से ज्यादा मलाई की जरूरत थी। हम आपकी भलाई के लिए काम करते हैं और वो मलाई के लिए काम करते थे।
‘विपक्ष खोजता है मजाक उड़ाने का बहाना’-
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जब बड़ी सफलता हासिल करता है, नामदारों और दरबारियां के चेहरे लटक जाते हैं। भारत ने आतंकियों को घर घुस के मारा तो इनका रवैया आपने देख। जब हमारे वैज्ञानिक दुनिया को हैरान करते हैं तो ये उसका मजाक उड़ाने का बहाना खोज लेते हैं।’
‘पाकिस्तान में जयजयकार’-
विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये वहीं भाषा बोलते है जो आतंकवादियों के आका बोलते हैं। आज हिंदुस्तान में इनकी पूछ नहीं है लेकिन पाकिस्तान में इनका जयजयकार हो रहा है। पाकिस्तान के अखबारों में इनकी तस्वीर छप रही है। टीवी पर उनके बयान चमक रहे हैं।’
विपक्ष पर साधा निशाना-
कांग्रेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इनके नेता गरीबों की थाली से निवाला चुराते हैं उन्हें इसकी प्रेरणा दिल्ली में बैठे उन नेताओं से मिलती है जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की ज़मीन चुराते हैं और देश के रक्षा सौदों में दलाली से भी अपनी प्रॉपर्टी बनाते हैं।’
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर वार – ‘बिरयानी खाने गए थे पाकिस्तान’
यह भी पढ़ें: मोदी के गढ़ में ‘रावण’, रोड शो से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)