अरुणाचल प्रदेश हेलिकॉप्टर क्रैश: 2 शव बरामद, बचाव अभियान जारी, देखें वीडियो

अरुणाचल प्रदेश में शु्क्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 5 लोग सवार थे. सूत्रों ने बताया कि सेना के जवानों को ले जाने वाला उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच) नियमित उड़ान पर था. भारतीय सेना के अनुसार, 3 शव देखे गए हैं, जिनमें से 2 को बरामद कर लिया गया है. भारतीय सेना ने कहा ‘तीसरे शव को बरामद करने के प्रयास जारी हैं.’

इधर, अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि दुर्घटना स्थल एक पहाड़ी क्षेत्र है. वहां पहुंचने और खोजने के लिए बचाव दल को समय लगेगा. गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ ने बताया था कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है.

सेना के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दुःख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में भारतीय सेना के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर मिली. मेरी गहरी प्रार्थना.’

बता दें इस महीने अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 5 अक्टूबर, 2022 को तवांग जिले में एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें दो पायलट सवार थे और एक की मौत हो गई थी.

Also Read: अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलिकॉप्टर