अगर ओरिजिनल मौजूद है तो क्लोन की क्या जरूरत: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी को हमेशा से प्रो-हिंदुत्व पार्टी के तौर पर देखा गया है। अगर ओरिजनल मौजूद है तो लोग किसी क्लोन को क्यों पसंद करेंगे?सूरत में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेटली ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले राज्य में सबसे भ्रष्ट सरकार थी।
दशक में बड़े पैमाने पर समाजिक ध्रुवीकरण था
केंद्र में भी ऐसा सरकार चल रही थी, जिसमें प्रधानमंत्री सिर्फ नाम के लिए थे, उनके पास कोई पॉवर नहीं थी। बता दें कि गुजरात असेंबली इलेक्शन के लिए 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 18 तारीख को आएंगे। जेटली ने कहा, ”गुजरात हमेशा से बीजेपी के लिए अहम रहा है, क्योंकि हमें यहां जीत मिलती रही है और दो दशकों से पार्टी की सरकार है। यहां 1980 के दशक में बड़े पैमाने पर समाजिक ध्रुवीकरण था।
ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!
जब से बीजेपी की सरकार गुजरात में बनी, हमने राज्य को विकास के रास्ते पर लेकर जाने की कोशिश की।” ”मोदी जी के मुख्यमंत्री बनने से पहले 10 साल तक लोगों ने राज्य में सबसे भ्रष्ट सरकार देखी थी। तब किसी नेता के बिना ही सरकार चल रही थी। कह सकते हैं कि तब के प्रधानमंत्री ऑफिस में तो पीएम थे, लेकिन उनके पास कोई पॉवर नहीं थी।
गड़बड़ी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है
तब देश में फॉरेन इन्वेस्टमेंट खत्म हो गया। अब ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की वर्ल्ड रैंकिंग में भारत 42th पोजिशन पर है।” जेटली ने यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद ईवीएम टेम्परिंग के आरोपों पर कहा, ”अब तक गुजरात-हिमाचल का रिजल्ट सामने आया नहीं है और उन लोगों ने अपनी हार के कारण बताना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने अपनी विश्वसनीयता बरकरार रखी है और कांग्रेस धीरे-धीरे खत्म होने की तरफ बढ़ रही है। बता दें कि बीएसपी चीफ मायावती और सपा प्रेसिडेंट अखिलेश यादव ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है।
(साभार – दैनिक भास्कर)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)