धारा 370 पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़े से नहीं

राहुल गांधी

केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्‍त करने की घोषणा की जिसके तहत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है। सोमवार को इससे संबंधित संकल्‍पों को राज्‍यसभा ने पारित कर दिया। ऊपरी सदन ने जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक भी ध्‍यनि मत से पारित कर दिया।

विधेयक के जरिए जम्‍मू-कश्‍मीर एक केंद्र शासित राज्‍य बनाया गया है जिसकी विधानसभा भी होगी। लद्दाख को भी केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी।

राज्‍यसभा ने जम्‍मू कश्‍मीर में सामान्‍य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए दस प्रतिशत आरक्षण देने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर आरक्षण द्वि‍तीय संशोधन विधेयक 2019 भी पारित कर दिया।

राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी-

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल गांधी ने धारा 370 समाप्‍त करने के केंद्र के फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘विलय का मतलब जम्मू-कश्मीर को एकतरफा फैसले में टुकड़ों में बांटना, जन प्रतिनिधियों को जेल भेजना और संविधान का उल्लंघन नहीं है। देश लोगों से बनता है, प्लॉट से नहीं। शक्ति के इस गलत इस्तेमाल का राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा।’

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह से नहीं हटा है अनुच्छेद 370

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 : जम्मू-कश्मीर रवाना हुए अजीत डोभाल, खुद करेंगे सुरक्षा की निगरानी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)