370 मुद्दे पर जारी करना था व्हिप, खरी-खोटी सुनाकर छोड़ दी कांग्रेस
राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भुबनेश्वर कलिता ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया। भुबनेश्वर कलिता ने कहा कि आज कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा जबकि सच्चाई यह है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। ये व्हिप देश की जन भावना के खिलाफ है।
असम से पार्टी के राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कलिता ने कहा कि पंडिता नेहरू ने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था और कहा था कि एक दिन घिसते-घिसते यह खत्म हो जाएगा। आज की कांग्रेस की विचारधारा को देखकर लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा और मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देता हूं।’
धारा 370 पर लगाम-
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के मिलने वाले स्पेशल स्टेटस को अब वापस ले लिया गया है।
साथ ही जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित राज्य बन गया है। इसके अलावा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर एक अन्य केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: अब घाटी में दिखेगा स्वर्ग का नजारा
यह भी पढ़ें: क्या था Section 370 और जम्मू-कश्मीर में इसके मायने
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)