कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मोहर.. अस्सी घाट से राजघाट तक चलेंगे क्रूज

0

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में सोमवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश निःशुल्कऔर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तीसरे संसोधन का प्रस्ताव समेत 16 प्रस्तावों को पास किया गया। बेसिक विद्यालयों में शिक्षा स्तर की ग्रेडिंग कराई जाएगी।

इसके अलावा बैठक में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए वित्तीय अनुमोदन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को लिंक्ड इंसेंटिव देने का प्रस्ताव पास किया गया है। साथ ही हॉट कुक्ड फ़ूड योजना को मिड डे मील योजना में शामिल करने का प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

जनपद गोरखपुए मध्यान्ह भोजन योजना का क्रियान्वयन प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन के माध्यम से संचालित कराए जाने के लिए प्रस्तावित केंद्रीय कृत किचन के निर्माण में सहायता किए जाने के एवं मथुरा में अनुबंध विस्तार के जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।इसके अलावा 9 कताई मिलो को निजी रूप से संचालित किए जाने का प्रस्ताव और डिफेंस कोरिडोने के निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव किया गया।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कैबिनेट में भूमि अधिग्रण के संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन किया जाएगा। इसके अलावा गौ वंशी के कृतिम गर्भधान के लिए प्रस्ताव किया गया है। साथ ही बाकी जानवर की समस्या के संबंध में भी काम किया जा रहा है। इसके अवाला सरकार की तरफ से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रसाद योजना के अंतर्गत अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज चलाये जाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।

यूपी पुलिस को मिला तोहफा

योगी सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों को खास तोहफा । कैबिनेट बैठक में पुलिस के वाहन और वर्दी भत्तों में वृद्धि करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगाई गई है। पुलिस के समस्त हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं समस्त समतुल्य पद को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 2250 रुपए को बढ़ाकर 13000 रुपए किया गया है। इसके अलावा पुलिसबल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्दी नवीनीकरण के लिए मिलने वाले 1500 रुपए को बढ़ाकर 2000 रुपए किया गया।

सीवर की सफाई के दौरान हादसे के शिकार होने पर कैबिनेट बैठक में सराहनीय प्रस्ताव पास किया गया है। कैबिनेट में सीवर सफाई के दौरान होने वाले हादसों के शिकार होने पर मृतक के परिजनों को दस लाख का मुआवजा दिए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है।

सीवर की सफाई के दौरान हादसे के शिकार होने पर कैबिनेट बैठक में सराहनीय प्रस्ताव पास किया गया है। कैबिनेट में सीवर सफाई के दौरान होने वाले हादसों के शिकार होने पर मृतक के परिजनों को दस लाख का मुआवजा दिए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को के लिए भी कई प्रस्ताव औऱ लड़कियों को शिक्षित करने के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More