एरॉन फिंच का एकदिवसीय मैचों से संन्यास की घोषणा, अब सिर्फ टी20 खेलेंगे

0

ऑस्ट्रेलिया के सिमित ओवर कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को अपने वनडे करियर से सन्यास लेने की घोसणा कर दी है नूज़ीलैण्ड के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाला तीसरा व आखरी वनडे मैच होगा एरोन फिंच का, 35 साल के एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया के 24वे पुरुष वनडे कप्तान थे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट :

एरॉन फिंच का करियर : एरॉन फिंच ने अपने वनडे करियर की शुरुवात श्रीलंका के खिलाफ 2013 में मेलबर्न दौरे पर किया था जहा उनका पहला शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ आया था और उन्होंने 148 रनो की पारी खेली थी, जहा साल 2018 जब बॉल टेम्परिंग का मामला सामने आने पर स्टीव स्मिथ पर बैन लगा था जिसके बाद एरॉन फिंच को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के 24 वे पुरुष कप्तान बने, जहा उन्होंने अभी तक 146 मैच वनडे के खेले है जहा उन्होंने लगभग 5400 रन बनाये है जिसमे उनके 17 शतक भी शामिल है इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के 24 वे पुरुष कप्तान रहे हैं।

हालाँकि अभी वो ऑस्ट्रेलिया के T20 के कप्तान रहेंगे जहा उनका पूरा ध्यान अब होने वाले T20 वर्ल्ड कप पारा रहेगा, इसी के साथ एरॉन फिंच ने कहा की एक नए लीडर को मौका दिया जाये जो की अच्छी तयारी करे और वर्ल्ड कप जीते साथ ही में उन लोगो का धन्यवाद करता हु जिसने मेरी इस यात्रा पर मेरा समर्थन किया और मेरे साथ रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More