जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना का एक जवान शहीद हुआ है। जवान का नाम कृष्णा वैद्य है। कृष्णा वैद्य ने देश के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान जवान ने शहादत पायी।
जवान ने ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान शहादत पायी। इस बारे में भारतीय सेना ने ट्वीट कर जानकारी साझा की। बता दें कि सेना के एक ऑपरेशन के दौरान सिपाही कृष्णा एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए थे।
इस घटना में सेना के जांबाज सिपाही कृष्ण वैद्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सेना के आला अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं।
जवान कृष्ण वैद्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे। वह भारतीय सेना के 16वीं कोर में तैनात थे। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह माइन पाकिस्तानी सेना की साजिश थी या आतंकी संगठनों की।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : जंगल में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
यह भी पढ़ें: आतंकी बनने जा रहे थे 2 युवक, जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूझबूझ से बचे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]