अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का हेलिकॉप्टर

अरुणाचल प्रदेश में शु्क्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां तूतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गुवाहाटी के डिफेंस पीआरओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां तक जाने के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है.

हालांकि, घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा गया है. फिलहाल, सेना का कौन सा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और कितने लोग इसमें सवार थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Also Read: केदारनाथ धाम में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 7 की मौत, शाह और CM धामी जताया दुःख