सशस्त्र बल राष्ट्र की सुरक्षा की मजबूत नींव: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है- मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज सशस्त्र सैन्य समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान जनमानस के राष्ट्र नायक हैं. यह बहुत ही गर्व कि बात है कि हमारे पास सक्षम और समर्पित सेना है. इतना ही नहीं उन्होंने यूपी के योगदान को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है. देश की सुरक्षा के लिए हर युद्ध में हमारे नौजवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सशस्त्र बल केवल एक रक्षा ढांचा मात्र नहीं है, बल्कि यह हमारी राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव भी है.
वीर सैनिकों और नारी के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार वीर सैनिकों और नारी के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. भारत के बहादुर सैनिकों की सजगता का ही परिणाम है कि आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भारत पूरी मजबूती के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड्यंत्र को असफल करने में सक्षम हुआ है. हमारे बहादुर जवानों का शौर्य और पराक्रम 140 करोड़ भारतवासियों को आश्वस्त करता है.
देश की सीमाओं की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारजनों को राज्य सरकार 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, सैनिक परिवार के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश शासन की शासकीय सेवा में समायोजित करने और शहीद सैनिक की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके स्मारक के साथ उनके नाम पर किसी संस्था का नामकरण करने का कार्य भी कर रही है. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ा है.
यूपी में बन रहा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर
गौरतलब है कि सीएम ने कहा फरवरी 2018 में लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की थी. उसमें से एक उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहा है. प्रदेश सरकार ने रक्षा मंत्रालय के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित करते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाया है.
ALSO READ: बुलडोजर नीति पर बरसी मायावती, कहा- न हो बुलडोजर की कार्रवाई…
ALSO READ: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप …
देश की धरती पर होगा उपकरण और तकनीक का विकास
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में राजधानी लखनऊ में डीआरडीओ ब्रह्मोस और झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड द्वारा दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्थापित करने की कार्रवाई तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. इन परियोजनाओं से देश की सैन्य शक्ति मजबूत होगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बल मिलेगा. आधुनिकतम उपकरण और तकनीक का विकास भारत की ही धरती पर होगा, जिससे हमारी सेवा और भी मजबूत होगी. राष्ट्र रक्षा के इन प्रयासों में उत्तर प्रदेश सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर से प्रदेश के युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर भी सुलभ हो रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी 2020 में डिफेंस एक्सपो का सफल आयोजन किया गया.