बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप …

बांग्लादेश ने घर के बाहर तीसरी सीरीज जीती

0

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ मेहमान टीम ने घर में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया है. बांग्लादेश ने घर के बाहर तीसरी सीरीज जीती है.

2009 से शुरू हुआ था जीत का सिलसिला…

बता दें कि बांग्लादेश के घर के बाहर सीरीज जीत का सिलसिला 2009 से शुरू हुआ था. साल 2009 में बांग्ला देश ने वेस्ट इंडीज को उनके घर में 2-0 से हराया था. साल 2021 में बांग्लाघदेश ने जिम्बाीब्वे को 1 टेस्ट मैच में मात दी थी. विदेश में टेस्टग मैच में यह बांग्ला देश की 8वीं जीत है.

टेस्ट में इन टीमों को दे चुकी है मात…

गौरतलब है कि बांग्लादेश विदेश में अब तक कुल 8 मैच जीती है. इन मैचों में बांग्लदेश कई टीमों को हरा चुकी है. इसमें पहले बांग्लाादेश ने वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को 2-2 और श्रीलंका, न्यूजीलैंड को 1-1 बार हराया है.

पाकिस्तान का ख़राब प्रदर्शन जारी…

बता दें कि पाकिस्तान का टेस्ट मैच में लगातार ख़राब प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तांन को अपने होम ग्राउंड पर पिछले 10 टेस्टा में जीत नहीं मिली है. इस दौरान टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान अब अपने घर में 10 सबसे पुरानी पूर्ण सदस्य टीमों में से प्रत्येक से एक टेस्ट सीरीज हार गया है.

बांग्लादेश ने चौथी बार किसी टीम का किया क्लीन स्वीप

बांग्लादेश की टीम साल 2000 से टेस्ट खेल रही है. तब से लेकर अब तक उसने सिर्फ चार बार दो या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है. पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश की टीम 2009 (2-0) और 2018/19 (2-0) में वेस्टइंडीज का और 2014/15 में जिम्बाब्वे (3-0) का सूपड़ा साफ कर चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश ने 2022/23 में आयरलैंड, 2019/20 में जिम्बाब्वे और 2021 में भी जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट की सीरीज में हराया था.

ALSO READ: Paris Paralympic 2024: योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर मेडल

लिटन दास रहे हीरो…

बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास मैच के हीरो रहे. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 262 रन पर समाप्त हुई. पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 172 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. लिटन दास इस मैच के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 26 रन पर छह विकेट गंवा चुकी बांग्लादेशी टीम को मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर संभाला था और 138 रन बनाए थे.

ALSO READ: बुलडोजर नीति पर बरसी मायावती, कहा- न हो बुलडोजर की कार्रवाई…

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More