Armed Forces Flag Day : देश में 1949 से, हर वर्ष 07 दिसम्बर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में बलिदानियों और वर्दीधारियों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. दुश्मनों पर विजय हासिल करने के दौरान, हमारे सशस्त्र बलों ने बहुमूल्य जीवन खोया है और खो रहे हैं और साथ ही कुछ विकलांग होने के उपरान्त सेना से बोर्ड आउट किये जा रहे हैं. परिवार के मुखिया के निधन पर परिवार को जो सदमा लगता है, उसकी थाह पाना मुश्किल है. हमारे सैनिक जो विकलांग हैं उन्हें देखभाल और पुनर्वास की आवश्यकता है, ताकि वे अपने परिवार पर बोझ न बनें, अपितु सम्मान का जीवन व्यतीत कर सकें। इसके अलावा, ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और जोड़ों के दर्द आदि से पीड़ित हैं और जो इलाज का उच्च खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें भी हमारी देखभाल और समर्थन की जरूरत है.
सेना की सेवाओं को किया जाता है याद
झंडा दिवस हमारे विकलांग साथियों, विधवाओं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के आश्रितों की देखभाल करने के हमारे दायित्व को दर्शाता है . इस दिन थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया जाता है. हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है कि वह हमारे वीर शहीदों और विकलांग सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण को सुनिश्चित करें.
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के पावन पर्व पर हम देश के परमवीर बलिदानी, त्यागी एवं शौर्य का परिचय देते हुए शहीद सैनिकों, जिन्होंने राष्ट्र को अपने त्याग और बलिदान से गौरवान्वित किया हैं, उन वीर जवानों के प्रति हम कृतज्ञता व्यक्त करते है और अपने जवानों तथा उनके आश्रितों की देख-भाल और समर्थन के हेतु इस सुअवसर पर नागरिकों से यथा शक्ति दान स्वरूप धन संग्रह का पुण्य कार्य करते हैं. ग्रुप कैप्टन अशोक पांडेय, वायु सेना मेडल (वीरता) (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उद्योगपतियों व नागरिकों से इस पुनीत दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनायें और यथाशक्ति योगदान करने की अपील की है.
Also Read : Mission 2040: चंद्रयान के बाद अब चांद पर जाएंगे भारतीय …
ऐसे भेजें योगदान राशि
संग्रहित धनराशि का चेक/बैक ड्राफ्ट जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी वाराणसी के नाम से कार्यालय में जमा करायें. संग्रहित धनराशि कार्यालय के सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के खाता संख्या 0464010100004505 आईएफएस कोड PUNB0476200 पंजाब नेशनल बैंक शाखा पन्ना लाल पार्क वाराणसी ( उप्र) में NEFT के माध्यम से जमा करायी जा सकती है. दान की गयी धनराशि की प्राप्ति रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय वाराणसी से अवश्य प्राप्त कर लें. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष :0542-2508254 एवं सी यू जी मोबाइल 7839553277 पर सम्पर्क करें.