क्या आप भी Over Friendly लोगों से है परेशान तो, ऐसे करें डील…

0

Over Friendly: जहां एक तरह कुछ लोग कम बोलते हैं या बोलना ही नहीं पसंद करते हैं तो वही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इतना ज्यादा बोलते हैं कि उनके आस-पास के लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं हर ओवर फ्रेंडली व्यक्ति आपकी परेशानी बन जाए, कुछ लोगों से बात करके सच में काफी अच्छा लगता है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग है जिससें बात करके सिरदर्द हो जाता है. ऐसे लोग ऑफिस, पड़ोसी के तौर पर हर किसी को मिलते ही रहते है. लेकिन अफसोस आप उनकी आदत को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं. इस वजह से सिरदर्द कराना ही एक लास्ट ऑप्शन बचता है, लेकिन उन्हें सही से यदि डील किया जाए तो कुछ हद तक इस समस्या का समाधान हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे…

 Over Friendly लोगों की ख़ामियां और खूबियां

ओवर फ्रेंडली स्वभाव दूसरों को सहज महसूस कराने के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन ओवर फ्रेंडली स्वभाव आपको असहज भी कर सकता है. ऐसे लोगों को अपने बारे में बहुत कुछ बताने के अलावा दूसरों की लाइफ में भी बहुत दिलचस्पी होती है. यही कारण है कि ऐसे लोगों से बार-बार बातचीत करना या कुछ शेयर करना अंततः आपके लिए मुसीबत बन जाता है. यदि आपके आसपास ऐसे कुछ लोग हैं, तो उन्हें डील करने का तरीका जान लें…

 Over Friendly लोगों को ऐसे करें डील

सीमा निर्धारित करें

ओवर फ्रेंडली लोगों को बदल नहीं सकते, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी सीमा निर्धारित करें. अगर वे आपकी पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा प्रवेश करने की कोशिश करें, तो उन्हें स्पष्ट रूप से बता दें कि ये सही नहीं है और आपको यह पसंद नहीं है. यह सोचकर कि ना कहने से बुरा मान जाएगा, खुद को परेशान न करें.

व्यस्तता दिखाएं

यदि आप ऐसे लोगों से सीधे बातचीत नहीं कर पा रहे हैं, तो खुद को बिजी दिखाने का एक और सुरक्षित तरीका है. उनके सामने आते ही कुछ बहाना बनाकर भाग जाओ. वह आपको बार-बार ऐसा एटीट्यूड देखकर समझ जाएगा कि आप बात करने में दिलचस्पी नहीं रखते है.

न दें हर बात का जवाब

आदमी अपनी बातचीत को आगे तभा बढ़ाएगा जब उससे कोई प्रतिक्रिया मिलेगी. ओवर फ्रेंडली लोगों को डील करने का एक और तरीका है कि उनकी हर बात का जवाब न दें, खासतौर से अगर वह आपकी निजी जीवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है. यह विचार न करें कि ये नियमित व्यवहार है. ये ऐसे लोगों से निपटने के लिए एकदम सही काम है.

Also Read: सावधान ! हानिकारक हो सकता है Expired Condom का इस्तेमाल…

छोटी बात करें

ओवरफ्रेंडली लोग आपको इतना परेशान करते हैं कि वे आपको ऐसी बातें भी बताते हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए थीं. ऐसे लोगों से हमेशा हां या ना में बात करें, इनसे बचने का एक अच्छा उपाय है स्मॉल टॉक.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More