बिहार इंटर लेवल की 11000 भर्ती के लिए आज से करें आवेदन…

0

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इसके लिए 27 सितंबर से आवेदन जारी कर दिया गया है। सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के जरिए क्लर्क, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव समेत 11098 वैकेंसी भरी जाएंगी। 27 सितंबर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग आज से ही कुछ देर में bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद इस भर्ती को लेकर इच्छुक अभ्यार्थी अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है।

1. एलडीसी की रिक्तियों का ब्योरा

पथ निर्माण विभाग – 38
मद्य निषेध – 340
श्रम संसाधन – 20
अल्पसंख्यक कल्याण – 63
पर्यावरण – 30
नियोजन निदेशालय – 239
श्रमायुक्त – 54
पंचायती राज – 504
खान एवं भूतत्व – 58
परिवहन – 89
नगर विकास एवं आवास – 2039
एससी-एसटी कल्याण – 238
पशु एवं मत्स्य संसाधन – 12
सहकारिता – 113

2. अन्य पदों के लिए विभागवार रिक्त पदों की संख्या
एलडीसी-2 – , गृह विभाग- 19
एलडीसी-2 – , गृह विभाग – 10
फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य – 69
सहायक अनुदेशक , मंत्री मंडल सचिवालय – 07
एलडीसी , आपदा प्रबंधन – 41
राजस्व कर्मचारी, राजस्व एवं भूमि सुधार – 3559
पंचायत सचिव, पंचायती राज- 3532
टंकण सह लिपिक – मंत्रीमडल सचिवालय – 04

3. योग्यता –
किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान मांगा गया है जबकि कुछ पदों के लिए हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की स्किल मांगी गई है।

4. आयु सीमा –
18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी।

5. आयु सीमा में छूट
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। एससी, एसटी वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

6. चयन –
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।

7. एग्जाम पैटर्न
– प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

8. नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट
विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

9. इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स-
सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।

10. आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 540 रुपये
सभी वर्गों की महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग – 135 रुपये
अन्य राज्य के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 540 रुपये

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More