दीपक चौरसिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म ”आगे से राइट” में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

दीपक चौरसिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म ''आगे से राइट'' में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

मीडिया जगत की नामचीन हस्ती दीपक चौरसिया को शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो, ऐसे आज तक को अलविदा कहकर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ”आगे से राइट” की स्टार्ट करने वाले दीपक चौरसिया ने अपने साथ काम करने का मौका दिया है. जी हां, दीपक चौरसिया के डिजिटल प्लेटफॉर्म में कई पदों पर भर्ती जारी की गयी है. इसके साथ इस प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए दो कॉपी राइटर, दो रिसर्चर, चार असिस्टेंट/स्टोरी प्रड्यूसर, चार वीडियो एडिटर के साथ-साथ सोशल मीडिया को संभालने के लिए चार पत्रकारों के भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है.

इसके अलावा टीम को लीड करने के लिए एक इंचार्ज भी चाहिए, जिसमें कम से कम पांच साल डिजिटल क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही योग्य और इच्छुक व्यक्तियों से इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपना नवीनतम रिज्युमे jaimantrana57@gmail.com पर भेज सकते है.

आगे से राइट में रिक्त पद

कॉपी राइटर – 2
सोशल मीडिया हैंडलर- 4
रिसर्च- 2
असिस्टेंट/स्टोरी प्रड्यूसर- 4
वीडियो एडिटर- 4
डिजिटल स्ट्रीम में कम से कम 5 साल का अनुभव रखने वाली टीम का प्रभारी- 1
कार्यपालक सहायक-1

अनुभव के अनुसार वेतन और भत्ते….

Also Read: Deepak Chaurasia: कांग्रेस को लेकर दीपक चौरसिया का बड़ा खुलासा…

रामनवमी के दिन लॉन्च हुआ था चैनल

अगर आप भी वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया की टीम में शामिल होना चाहते हैं तो, अपना रिज्युमे WhatsApp पर 9891436741 पर भेजें. आपको बता दें कि, रिज्युमे के लिए सिर्फ WhatsApp का उपयोग करना है. फोन करने वाले बिल्कुल भी उत्साहित नहीं होंगे, HR आपको रिज्युमे शार्टलिस्ट मिलते ही फोन करेगा. रिज्युमे में सब्जेक्ट लाइन में आप किस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे ऊपर लिखना सुनिश्चित करें. आपको बता दें कि “आगे से राईट” प्लेटफार्म बेवसाईट, यू ट्यूब और कई डिजिटल प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है, इस प्लेटफार्म को 17 अप्रैल यानी रामनवमी के दिन शुरू किया गया था.