UP: 41 हजार सिपाही की भर्ती, जानें कब से आवेदन

0

पुलिस और पीएसी में कॉन्स्टेबल के 41 हजार 520 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 जनवरी से लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रविवार को भर्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों में से 23 हजार 520 पद सिविल पुलिस के और 18 हजार पद पीएसी कॉन्स्टेबल के हैं। महिलाएं पीएसी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी।

also read : मूल नक्षत्र में बच्चा हुआ तो पुलिसवालें ने पुजारी को पीटा

इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी 22 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 400 रुपये शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है। आवेदन के लिए एक जुलाई 2018 को पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 18 से 22 वर्ष रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा उनके लिए तय छूट के मुताबिक होगी।

300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा

सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग होगी। 300 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्ध एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। परीक्षा का पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल होगी और उनका चयन मेरिट और आरक्षण के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा।

also read : सेल्फी के लिए मुहं बनाना पड़ा महंगा..हुई जमकर धुनाई

25 मिनट में दौड़ना होगा 4.8 किमी

शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना होगा। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना होगा। शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के चयन की अंतिम सूची तैयार होगी।

23520 पद/ सिविल पुलिस
– अनारक्षित पद-11761
– अन्य पिछड़ा वर्ग- 6350
– अनुसूचित जाति- 4939
– अनुसूचित जनजाति- 470

18000 पद/ पीएसी
– अनारक्षित पद-9000
– अन्य पिछड़ा वर्ग पद-4860
– अनुसूचित जाति पद-3780
– अनुसूचित जनजाति पद-360

आरक्षण
– स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए दो प्रतिशत – पूर्व सैनिकों के लिए पांच प्रतिशत – होमगार्ड के लिए पांच प्रतिशत – नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More