फेसबुक पर किया फिलिस्तीन का झण्डा लहराने की अपील, गिरफ्तार

0

इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन में घमासान लड़ाई छिड़ी हुई है. दुनिया के देश इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस लड़ाई से भारत भी अछूता नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस लड़ाई का समर्थन या विरोध कर रहे हैं. इससे थोड़ा आगे जाकर आजगमढ़ के युवक ने इस लड़ाई में फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए उसका झण्डा लहराने की अपील सोशल मीडिया पर कर डाला. इससे पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया. युवक के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एसपी सुधीर कुमार सिंह ने चेतावनी दे दिया कि जो भी अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश करेगा और कानून को चुनौती देगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सर्विलांस सेल की मदद से गिरफ्तार

आजगमढ़ पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखा जा रहा है. इसी क्रम में 20 मई को जानकारी मिली कि एक युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कुछ एेसा पोस्ट किया है जिससे अमन-चैन प्रभावित होगा. यासिर अख्तर नामक युवक के फेसबुक एकाउंट को चेक किया गया तो उसने इजराइल के खिलाफ फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए शुक्रवार को घर और गाड़ी पर उसका झंडा लहराने की अपील किया था. इस पर कई लोगों ने कमेंट किया है. सर्विलांस सेल की मदद से उत्तरी चुड़िहार कस्बा निवासी यासीर अख्तर के खिलाफ सरायमीर थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More